प्रेम जाल
आपने पढ़ा कि दीपक और नम्रता प्रगति के रूम पर आए हुए है। दीपक अपनी कार ठीक कराने चल जाता है। दिनों सहेलियों लाजपत नगर मार्केट चली जाती है। अब आगे •••••••••
नम्रता और प्रगति शॉपिंग में व्यस्त हो जाती है। तभी नम्रता का फोन बजता है। पहली बार में फोन की बेल सुनाईं नहीं देती।दोनों सहेलियों मुमोज खाने में जो बिजी थी।दीपक फिर फोन करता है।
नम्रता-हैलो सॉरी यार बेल नहीं सुन पाई दीपक-घर वापिस चलना या कल सुबह निकालेगी??
नम्रता- तुम बताओ कार ठीक हो गई ?
दीपक-कार ठीक हो गई? मैं एक घंटे में आ जाऊँगा नम्रता--ठीक मैं साथ चलती हूँ। सुबह स्कूल भी जाना हैं। दीपक एक घंटे में आ जाता है।प्रगति को बाइ कर दोनों घर के लिए रवाना हो जाते है।
दीपक ने कार में बहुत प्यारा गाना चाला रखा था।
ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया सिंगार फिर भी कितनी सुंदर हो तुम कितनी सुन्दर हो मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा जीवन में प्यार भरा तुम तो मेरे प्रियवर होऽऽऽऽऽऽऽऽऽ
दोनों कुछ देर तक गाने में खोए रह जाते हैं••••
नम्रता-तुमने खाना खा लिया?? दीपक-तुमने पूछा ही नहीं फिर खाता कहाँ से। नम्रता- झूठे 🤥 तुम मजाक कर रहें हो ना कि खाना नहीं खाया और दीपक को कन्धे पर हाथ मारती है। दीपक हंसने लगता🤣 अरे बाबा खा लिया वैसे तुम मुझे ऐसे मारती रहो अच्छा लगता 😊 नम्रता- अच्छा जी
दीपक- मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। नम्रता-फिर भेज दो अपने माँ पापा मेरे घर मेरा हाथ माँग लो।
दीपक-सच कह रही हो और नम्रता के गाल पर किस कर देता है। नम्रता- शर्माने लगती है बातों बातों में वक़्त का पता ही नहीं चला । दीपक नम्रता के घर से कुछ दूर पहले उसको छोड़ देता दोनों बाइ कह कर अपने-अपने घर चले जाते है।
नम्रता घर आ कर परिवार के साथ व्यस्त हो जाती है सबको उनकी पसंद का समान दे देती है।
अगले दिन वही डेली की भाग-दौड़ ••••
दो चार दिन वह बहुत बिजी रहती है।पर दीपक का कोई फोन नहीं आता है? नम्रता फ्री होकर दीपक को फोन करती है दीपक- हैलो नम्रता-किधर बिजी हो? दीपक-पापा की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए कभी हॉस्पिटल कभी घर यही चल रहा है। नम्रता-क्या हुआ है उनको?? दीपक-ब्लड प्रेशर बढ़ गया है नम्रता- 1ओह गोड 😔चलो ध्यान रखो।
ये कह कर वह फोन रख देती । ऐसे एक हफ्ता बीत जाता है।
एक दिन घर पर एक पत्र आता है? लेकिन ऐसे लग रहा कि कोई दरवाजे से अंदर डाल कर गया है बिना आवाज लगाये हुए।कोई पता भी नहीं लिखा था।पत्र पर लिखा था। आपका वेलविशर ????
नम्रता को बहुत आश्चर्य हुआ ये क्या?? वो डर गई? लेकिन भगवान का शुक्र था कि पत्र उसके अलावा किसी और के हाथ नहीं लगा।
पत्र किसने भेजा था? पत्र में क्या लिखा होगा? पत्र नम्रता के हाथों ही क्यु लगा??यह सब जानने के लिए पढ़ते रहें••••••••